Uttar Pradesh: चंदौसी में कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से 8 लोगों की मौत, हादसे के वक्त मौजूद थे 40 मजदूर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चंदौसी (Chandausi) में स्थित मवई गांव में एक कोल्ड स्टोर (Cold Store) के चेंबर की छत गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं अब तक 11 लोगों को बचाया गया है. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय कोल्ड स्टोर के अंदर करीब 40 मजदूर काम कर रहे थे. वहां करीब गेहूं की पचास हजार बोरियां भी मौजूद थीं. अचानक हुए हादसे से अफरा तफरी मच गई, राहत और बचाव कार्य जारी है. अमोनिया गैसे के रिसाव के कारण बचाव कार्य में परेशानी भी आ रही है।
संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा (SP Chakresh Mishra) ने जानकारी देते हुए कहा कि, हमने पूछताछ के लिए 4 लोगो को हिरासत में लिया है. यहां के मालिक और दो अन्य लोगों के ख़िलाफ़ नामजद FIR दर्ज़ की गई है. मुख्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. मलबा हटने के बाद ही इस बिल्डिंग के गिरने का असल कारण बता पाएंगे.
चन्दौसी ज़िलाधिकारी मनीष बंसल (Manish Bansal) ने बताया कि, अब तक हमने 11 लोगों को बचाया है और 5 लोगों की मृत्यु हुई है. (एनडीआरएफ) NDRF अपने खोजी कुत्तों की मदद से मलबे में फंसे लोगों को ढूंढ रहे हैं. हमने सुबह के लिए अपने बल को बढ़ाया है. NDRF और SDRF की दूसरी टीमें भी सुबह तक आएंगी. हमारी कोशिश इसको जल्द से जल्द खत्म करने का है.
अब तक हमने 11 लोगों को बचाया है और 5 लोगों की मृत्यु हुई है। NDRF अपने खोजी कुत्तों की मदद से फंसे लोगों को ढूंढ रहे हैं। हमने सुबह के लिए अपने बल को बढ़ाया है। NDRF और SDRF की दूसरी टीमें भी सुबह तक आएंगी। हमारी कोशिश इसको जल्द से जल्द खत्म करने का है: ज़िलाधिकारी मनीष बंसल,संभल https://t.co/f8X66GWRov pic.twitter.com/j7I5ukcLxp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2023
आपको बता दे कि, चंदौसी इलाके के इस्लाम नगर (Islam Nagar) मार्ग पर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के चेंबर की छत बृहस्पतिवार को गिर गई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के कार्यालय ने ट्वीट कर इस घटना पर कहा था कि, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सम्भल के चंदौसी में कोल्ड स्टोर में हुई दुर्घटना के दृष्टिगत जिला प्रशासन के अधिकारियों, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम को मौके पर जाकर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य (Rescue Operations) करने के निर्देश दिए हैं.''